आज बसंत पंचमी के दिन ये काम करें, मिलेगा मां सरस्वती का आशीर्वाद

बसंत पंचमी को अबुझ मुहूर्त रहता है। आज के दिन बिना पंचांग देखे ही कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते है।

आज बसंत पंचमी के दिन ये काम करें, मिलेगा मां सरस्वती का आशीर्वाद

राम रहीम की बेटी ने तोड़ा जैकी चैन का रिकॉर्ड

इस दिन विद्यार्थी, शिक्षक और अन्य सभी देवी सरस्वती का पूजन करें। गरीब छात्रों को पुस्तक, पेन, आदि विद्या उपयोगी वस्तु का दान करें। सरस्वती मंत्र का जाप करें कई स्थानों पर सामूहिक सरस्वती पूजन के भी आयोजन होते है।

इस दिन शक्तियों के पुनर्जागरण होता है। बसंत पंचमी के दिन सबसे अधिक विवाह होते एवं इस दिन गृह प्रवेश, वाहन क्रय, भवन निर्माण प्रारंभ, विद्यारंभ ग्रहण करना, अनुबंध करना, आभुषण क्रय करना व अन्य कोई भी शुभ एवं मांगलिक कार्य सफल होते है।
वसंत पंचमी की विशेषताएं…
– माघमाह:-इस महिने को भगवान विष्णु का स्वरूप बताया है।
– शुक्ल पक्ष:-इस समय चन्द्रमा अत्यंत प्रबल रहता है।
– उत्तरायण सूर्यः-देवताओं का दिन इस समय सूर्य देव पृथ्वी के निकट रहते है।
– वसंत ऋतु:-समस्त ऋतुओं की राजा इसे ऋतुराज बसंत कहते है यह सृष्टि का यौवनकाल होता है।

एक करोड़ बार देखा जा चूका है इस फ़िल्म का ट्रेलर, बोल्‍ड सींस की है भरमार

– सरस्वती जयंतीः ब्रह्मपुराण के अनुसार देवी सरस्वती इस दिन ब्रह्माजी के मानस से अवतीर्ण हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com