हिलेरी ने हार के लिए रूसी हैकिंग को जिम्मेदार बताया

hillary_clinton_17_12_2016अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पराजित डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन ने हार के लिए अप्रत्याशित घटनाओं रूसी साइबर हैकिंग और ईमेल मामले में एफबीआई की जांच को जिम्मेदार ठहराया है। हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी खुफिया सूत्रों का मानना है कि साइबर हमले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंजूरी से किए गए थे। उन्होंने कहा कि पुतिन ने 2011 के रूसी संसदीय चुनाव की उनकी आलोचना के बदले की कार्रवाई के रूप में हैकिंग को अंजाम दिया। हिलेरी पार्टी को चंदा देने वालों की बैठक को संबोधित कर रही थीं।

हिलेरी ने कहा कि साइबर हमला केवल मेरे और मेरे चुनाव अभियान के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह हमारे देश के खिलाफ हमला था। हिलेरी ने अपनी हार के लिए अंतिम क्षण में सांसदों को लिखे एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी के पत्र को भी जिम्मेदार बताया। कोमी ने पत्र में निजी सर्वर से ईमेल भेजने के मामले में कई और जानकारियां मिलने की बात कही थी।इस बीच एफबीआई ने डेमोक्रेटिक पार्टी और हिलेरी के चुनाव प्रचार की हैकिंग में रूस के शामिल होने के सीआइए के आकलन से सहमति जताई है। सीआइए प्रमुख जॉन ब्रेनन ने इस सप्ताह की शुरुआत में एफबीआई प्रमुख से भेंट की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com