स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण: ‘रोती लड़की को फोन देकर मेरी जिंदगी नरक बन गई’

कहते हैं कि संकट में फंसे किसी व्‍यक्ति की मदद करना हरेक इंसान का फर्ज होता है लेकिन जब यह इंसानियत किसी की जिंदगी को नरक बना दे तो वह पछताने पर मजबूर हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्‍ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल में काम करने वाले राहुल के साथ।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले राहुल ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की के गिड़गिड़ाने पर एक फोन करने के लिए अपना मोबाइल दे दिया और अब वह पछता रहे हैं। ‘जब से मैंने लड़की को अपना फोन दिया है, मेरी जिंदगी नरक हो गई है। हर कोई यही फोन करके पूछ रहा है कि लड़की कहां है? लड़की कहां है? अब तक 100 से ज्‍यादा लोग फोन कर चुके हैं। फोन आने का सिलसिला अभी लगातार जारी है। हालत यह है कि रात को भी लोग सोने नहीं दे रहे हैं और फोन कर रहे हैं।’ 

पूरे घटनाक्रम के बारे में राहुल ने बताया, ’24 अगस्‍त को मैं होटल में काम करने के बाद लौट रहा था। तभी इंदिरा गांधी इंटनैशनल एयरपोर्ट के पास स्थित एक रेड लाइट पर एक लड़की रोती हुई नजर आई। पास पहुंचने पर उस लड़की ने बताया कि उसके मोबाइल की बैट्री डिस्‍चार्ज हो गई है और उसे अपने घर पर एक फोन करना बहुत जरूरी है। लड़की के आंसू देखकर मुझसे रहा नहीं गया और मैंने इंसानियत के नाते एक कॉल करने के लिए अपना फोन दे दिया।’ 

‘अब अपने फैसले पर पछता रहा हूं’ 
उन्‍होंने बताया कि फोन देने के बाद से उनका जीना दुश्‍वार हो गया है। राहुल ने कहा, ‘पहले घर वाले फोनकर पूछते थे कि उनकी बेटी कहां पर है? बाद में पुलिस वालों के फोन आने शुरू हो गए। इसके बाद मीडिया और अन्‍य लोगों ने उन्‍हें फोन करना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि अब तक 100 से ज्‍यादा फोन आ चुके हैं। सब एक ही सवाल पूछते हैं, लड़की कहां है? मैं इस सवाल का जवाब देते-देते अब थक चुका हूं।’ 

राहुल ने कहा, ‘मैंने इंसानियत के नाते लड़की को अपना फोन दिया था और अब अपने फैसले पर पछता रहा हूं।’ उन्‍होंने लोगों से अपील की कि कोई उन्‍हें फोन न करे। राहुल ने कहा, ‘मुझे जितना लड़की के बारे में पता था, मैंने बता दिया है। अब मैं बिहार अपने घर जा रहा हूं। किसी को और कुछ पूछना हो तो वहीं पर आकर पूछ ले। मैं अब हर सवाल का जवाब बिहार में ही दूंगा।’ 

स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मुकदमा दर्ज 
बता दें कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर जिस लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है, उसकी आखिरी लोकेशन (ठिकाना) दिल्ली में मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। लड़की ने राहुल के फोन से अपनी मां को फोनकर कहा था कि वह ठीक है लेकिन मोबाइल की बैट्री डिस्‍चार्ज होने और रिचार्ज नहीं होने की वजह से बात नहीं कर पा रही है। 

उधर, स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने कहा कि लड़की की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से साबित हो गया है कि वह किसी लड़के के साथ है। इससे पहले चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की फिरौती जिस नंबर से वॉट्सएप करके मांगी गई थी उसकी लोकेशन भी दिल्ली के होटल की मिली है।

मालूम हो कि स्वामी चिन्मयानंद के स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम कर रही एक छात्रा ने 24 अगस्त को फेसबुक पर एक विडियो अपलोड करके चिन्मयानंद की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि उनसे उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। इस मामले में चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com