सेंसेक्स में 69 तो निफ़्टी में 20 अंको की कमजोरी

Sensex-and-nifty_56baffd6a762cएजेंसी/ मुंबई : शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बात करें आज के बारे में तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शुरुआत में बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला था तो वहीँ इसे अब गिरावट के साथ बंद होते हुए देखा गया है. आपको इस मामले में जानकारी देते हुए यह बता दे कि आज कारोबारी सत्र के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 69 अंको की गिरावट देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 25,704 पर आकर बंद हुआ है.

जबकि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह 20 अंकों की गिरावट के साथ 7,870 पर बंद होते हुए देखा गया है. मार्केट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दे कि जहाँ एक तरफ बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 240 अंकों की गिरावट के साथ 25534 पर खुलते हुए देखा गया वहीं यह 69.00 अंकों की गिरावट के साथ 25,704.61 पर बंद होते हुए देखा गया है.

वहीँ दूसरी तरफ बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ़्टी की तो आपको बता दे कि जहाँ सुबह इसे 72 अंकों की गिरावट के साथ 7818 पर खुलते देखा गया है वहीँ यह 20.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,870.15 पर बंद होते हुए देखा गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com