सशस्त्र बलों को ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए थिएटर कमांड की स्थापना की जाएगी: CDS जनरल बिपिन रावत

देश में पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने एलान किया है कि सशस्त्र बलों को ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए थिएटर कमांड की स्थापना की जाएगी। इनकी संख्या दो से पांच हो सकती है। उन्होंने बताया कि पहले कमांड की स्थापना इस साल के अंत तक हो जाएगी।

बिपिन रावत के अनुसार, भारतीय नौसेना की पूर्वी और पश्चिमी कमान का विलय प्रायद्वीपीय कमान में किया जाएगा। इसके अलावा भारत के पास अलग प्रशिक्षण एवं सैद्धांतिक कमांड और लॉजिस्टिक्स कमांड भी होगी।

उन्होंने बताया कि भारतीय वायु रक्षा कमान के अधीन वायु सेना आएगी। इस कमांड में लंबी दूरी की सभी मिसाइलें और वायु रक्षा से जुड़ी संपत्ति शामिल होंगी। सीडीएस ने बताया कि भारत जम्मू-कश्मीर में अलग थिएटर कमान स्थापित करने की योजना बना रहा हैष

सीडीएस रावत ने 114 लड़ाकू विमानों सहित बड़े सौदों की क्रमबद्ध तरीके से खरीदारी की नीति का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद नौसेना की तीसरे विमान वाहक पोत की मांग पर गौर किया जाएगा।

जनरल रावत ने कहा कि नौसेना के लिए विमान वाहक पोत की तुलना में पनडुब्बियां प्राथमिकता हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com