श्रीकांत को पदक से कम कुछ मंजूर नहीं

srikanth-kidambi_572f0248c70c9एजेंसी/ मुंबई : पहली बार आेलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के स्टार पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को अब ओलम्पिक में पदक से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. श्रीकांत ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे रियो के लिए क्वालीफाई करने की खुशी है और अब मैं रियो में पदक जीतकर देश का परचम लहराना चाहता हूं.

 उन्होंने कहा किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना आेलंपिक पदक होता है. मैं इस आेलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं .श्रीकांत ने कहा कि क्वालीफाई करना पहला चरण है. और मैं आगे भी सफल रहने के लिए पूरी म्हणत कर रहा हूँ.

श्रीकांत ने कहा कि शीर्ष 20 खिलाडिय़ों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन शीर्ष तीन को हराना काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अब शीर्ष 20 खिलाड़ी समान स्तर पर खेल रहे हैं. बस फर्क इतना ही है कि कौन मानसिक रूप से अधिक मजबूत है और रणनीति पर बेहतर अमल कर पाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com