शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से आर्शीवाद प्राप्त होता है: धर्म

जीवन में धन की चाहत हर किसी को रहती है. धन की देवी लक्ष्मी हैं. माता लक्ष्मी तो सुख-समृद्धि की भी देवी हैं. जिस घर में मां लक्ष्मी की कृपा होती है उस घर में सुखों में कभी कोई कमी नहीं आती है.

 

लेकिन जब माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं तो जीवन को बहुत ही कष्टकारी बना देती है. घर में कलह, मानसिक तनाव, आत्मविश्वास में कमी और रोगों में भी वृद्धि कर देती हैं. इसलिए बहुत जरुरी है कि माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से आर्शीवाद प्राप्त होता है. जिस घर में महिलाओं को सम्मान मिलता है, महिलाएं लज्जा, दया, क्षमा, करुणा और मामता से पूर्ण होती हैं वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है. इसीलिए गृहस्वामिनी को गृहलक्ष्मी कहा जाता है.

शुक्रवार को करें ये उपाय
प्रात:काल उठकर मां लक्ष्मी का स्मरण करें. स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें और श्रीसूक्त का पाठ करें.
शाम के समय घर के बाहर दीपक जलाएं.
काली चिटियों को आटा या शक्कर खिलाएं.
पूजा घर में लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें.
गजलक्ष्मी मां की उपासना करने से धन संपदा में वृद्धि होती है.
पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं.
बेटियों को उनकी मनपसंद चीजें खिलाएं.
घर लौटते समय खाली हाथ न जाएं.
लक्ष्मी जी को कमल अर्पित करें और कमल गट्टे की माला से जाप करें.

इस मंत्र का नित्य जाप करें- ‘ऊँ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृह धनं पूरय पूरय चिन्तायै दूरय दूरय स्वाहा’’ इस मंत्र का जाप काम के लिए घर से निकलने से पहले करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com