शीतकाल के लिए आज बंद हो गए बदरीनाथ धाम के कपाट

समुद्रतल से 10276 फीट की ऊंचाई पर स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार दोपहर बाद 3.35 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। शीतकाल में मान्यता है कि देव पूजा नारद जी करते हैं। बदरीनाथ मंदिर में शीतकाल में भी दिव्‍य अखंड ज्योति जली रहती है। बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आज दोपहर से कपाट बंदी की पूजा परंपरा शुरू की। सबसे पहले उद्धव जी और कुबेर जी को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। इसके बाद रावल ने स्त्री का भेष बना कर सखी के रूप में लक्ष्मी जी को गर्भगृह में स्थापित किया। इसके बाद नारायण और मां लक्ष्मी को घृत कंबल ओढ़ाकर तय मुर्हत पर कपाट बंद किए गए।

शुक्रवार को कुबेर जी, उद्धव जी की डोली व शंकराचार्य की गद्दी यात्रा पांडुकेश्वर जाएगी। इस अवसर पर आठ हजार से अधिक यात्री कपाट बंद होने के साक्षी बने। कपाट बंदी के अवसर पर सेना के मधुर बैंड की धून ने श्रद्धालुओं के मन को मोह लिया। उधर, भविष्य बदरी धाम व द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट भी आज शीतकाल के लिए बंद हो गए।

उधर, पंच बदरी में शामिल भविष्य बदरी धाम के कपाट भी दोपहर बाद 3.35 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। परंपरा के अनुसार भविष्य बदरी धाम के कपाट बदरीनाथ धाम के साथ ही खोले और बंद किए जाते हैं।सुबह 7 बजे बंद हुए मध्यमेश्वर धाम के कपाटपंच केदारों में शामिल द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट गुरुवार सुबह 7 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि बाबा मध्यमेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी। 20 नवंबर को डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी, 21 नवंबर को उनियाणा, राऊलैक, बुरुवा व मनसूना होते हुए गिरिया गांव और 22 नवंबर को फाफंज, सलामी, मंगोलचारी, ब्राह्मणखोली व डंगवाड़ी होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com