वहां से स्वास्थ्य लाभ के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेज दिया गया. बता दें कि भारती राजधनवार आदर्श कॉलेज की बीए पार्ट-3 इतिहास आनर्स की छात्रा है. उसका घर झारखंड के बिरनी प्रखंड के जितकुंडी में है.

एजेंसी/ Protest-inside-water-wellमध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक व्यक्ति कई मुद्दों को लेकर 60 फीट गहरे कुएं के अंदर मचान लगाकर अनशन पर बैठा है. उसने ऐसा करने के पहले कलेक्टर सहित जिले के सभी आला अफसरों को सूचना दी थीं.

जिले के तमरादेश गांव में विश्वनाथ पटेल चोटीवाला इस तरह का अनूठा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मजदूर दिवस के मौके पर रविवार सुबह सात बजे से कुएं के अंदर मचान लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए.

तमरादेश में भूमि घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी और सैनिक स्कूल रीवा में फर्जीवाड़े के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और गांव में अधूरी पड़ी नल-जल योजना को चालू कराने को लेकर पटेल यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अनशन के बारे में कलेक्टर सहित सभी बड़े अफसरों को पहले से जानकारी थी. इसके बावजूद विश्वनाथ पटेल ने अपनी मांगों पर कोई फैसला नहीं होता देख मजदूर दिवस पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com