JAIPUR, INDIA - APRIL 11: Fans during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between Rajasthan Royals and Mumbai Indians played at Sawai Mansingh Stadium on April 11, 2010 in Jaipur, India. (Photo by Vivek Shah-IPL 2010/IPL via Getty Images)

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रन से दी शिकस्त

JAIPUR, INDIA - APRIL 11: Fans during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between Rajasthan Royals and Mumbai Indians played at Sawai Mansingh Stadium on April 11, 2010 in Jaipur, India. (Photo by Vivek Shah-IPL 2010/IPL via Getty Images)
JAIPUR, INDIA – APRIL 11: Fans during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between Rajasthan Royals and Mumbai Indians played at Sawai Mansingh Stadium on April 11, 2010 in Jaipur, India.

पहले तेजतर्रार बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रन से हरा दिया। आईपीएल के 47 वें मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसमें मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 126 रन पर ऑलआउट हो गई।

मुंबई की तरफ से क्रुनल पांड्या ने 37 गेंदों में 86 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके लगाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को ओपनरों कप्तान रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में धुआंधार 46 रनों की साझेदारी हुई। रोहित दिल्ली के फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा की गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर क्रुनल पांड्या बल्लेबाजी करने आए।

बाएं हाथ के बल्लेबाज पांड्या ने आते ही गेंदबाजों पर कहर डालना शुरू किया। वह नहीं रुके और दिल्ली के गेंदबाजों पर खूब बरसे। पांड्या ने महज 22 गेंदों में फिफ्टी जमाई। जहां उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए। 14 ओवरों में मुंबई 1 विकेट गंवाकर 132 रन बना चुकी थी। गुप्टिल फिफ्टी लगाने से 2 रन से चूक गए। उन्हें दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने चलता किया। पांड्या और गुप्टिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई।

नए बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड आए। उधर, पांड्या (86) की बल्लेबाजी बेहद आतिशी रही। 16 वें ओवर में अमित मिश्रा की तीन लगातार गेंदों में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने दिल्ली के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्‍शा। 17 वें ओवर में जहीर खान पर एक छक्का भी जड़ा। हालांकि उनकी आतिशी पारी अगले ओवर में क्रिस मौरेस की गेंद पर थम गई। इसी ओवर में पोलार्ड भी अपना विकेट गंवा बैठे। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com