भाजपा ने असम में उतारे 88, बंगाल में 52 उम्मीदवार

chandra-kumar-bose_landscape_1457578561एजेंसी/असम और बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है। असम में 88 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी सर्बांनंद सोनोवाल, पूर्व कांग्रेस नेता हिमंत विश्व शर्मा और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ पर्चा दाखिल कर चुके लोकसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद ताशा का नाम शामिल है।

इसके साथ ही पाटी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भी 52 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। इसमें भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। नेताजी जी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस के बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने इस बात की जानकारी  दी। अपने नाम की घोषणा होने के बाद चंद्र कुमार बोस ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अब पं बंगाल में परिवर्तन का समय आ गया है, और यह परिवर्तन पं बंगाल में भाजपा लेकर आएगी।

मालूम हो कि बीते 25 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में चंद्र कुमार बोस पार्टी में शामिल हुए। गौरतलब है कि आगामी 4 अप्रैल को प. बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव  होने हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com