बहुत जल्द ग्राहकों के लिए Xiaomi लाएगी 7 लेंस वाला पॉप-अप स्मार्टफोन

Xiaomi pop up 7 camera phone:  पॉप-अप कैमरे का ट्रेंड देखते हए कंपनियां अब धीरे-धीरे इसी पर फोकस कर रही हैं. लेकिन बहुत जल्द ग्राहकों के लिए एक-दो या पांच नहीं बल्कि शाओमी 7 लेंस वाला पॉप-अप कैमरा फोन लाने वाला है. रिपोर्ट है कि शाओमी ने CNIPA (चाइना नेशनल  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन) से नया पॉप-अप कैमरा डिजाइन पेटेंट कराया है.

शाओमी ने पॉप-अप कैमरे के साथ तीन अलग-अलग तरह के डिजाइन अप्रूव कराए हैं. दिखने में इन तीनों के कैमरा स्टाइल एक तरह के हैं, मगर इनकी संख्या अलग है.

पेटेंट कराए गए स्केच को देखें तो इसमें जो सबसे खास दिख रहा है, वह इसका पॉप-अप 7 कैमरा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है और रियर के लिए भी पॉप-अप कैमरा है जो कि 7 सेंसर के साथ दिख रहा है.

इसके दूसरे फोन के डिजाइन को देखें तो इसके रियर पॉप-अप तीन कैमरे दिख रहे हैं और इसके भी फ्रंट पॉपअप कैमरे में दो सेंसर दिए गए हैं. शाओमी कब अपने फोन के डिजाइन पर काम करना शुरू करेगी, यह कब तक लॉन्च होगा. इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com