दुल्हन की लाश से होती है यहां कुंवारे लड़कों की शादी, कारण हैरान कर देगा

नई दिल्ली Bollywood में एक गाना है, ‘शादी के बाद मैं मर जाऊं, तो गम नहीं, कंवारा नहीं मरना।’ मगर, क्या हो कि अगर कोई कुंवारा ही मर जाए। इसका हल चीन में देखने को मिल रहा है।

img_20161213074349 यहां कुंवारे लड़के की शादी मृत लड़की के शव से करवाते हैं। चीन के ग्रामीण इलाकों में इस भुतिया शादी का प्रचलन है। इस खौफनाक शादी में दुल्हन की लाश को कब्रिस्तान से निकाल कर कुंवारे लड़के से शादी करवाई जाती है।
इसके पीछे मान्यता है कि लड़के की मौत के बाद उसकी कब्र के बगल में किसी शादीशुदा महिला की कब्र बना देने से वह अगले जन्म में लड़का कुंवारा नहीं रहता। ये प्रथा चीन में 3000 सालों से चल रही है। लेकिन इस प्रथा की शिकार कब्र में दफन महिलाएं हो रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में शादीशुदा मृत महिलाओं के शव की बोली लगाई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक मृत महिला के शव की कीमत 20 हजार डॉलर तक पहुंच गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com