Turkish rescue and police work at the scene of a collapsed building following a 6.8 magnitude earthquake in Elazig, eastern Turkey on January 24, 2020. - A powerful earthquake with a magnitude of 6.8 hit eastern Turkey, killing at least four people, causing buildings to collapse and sending panicked residents rushing into the street. Rescue teams were being sent to the scene of the quake, which had its epicentre in the small lakeside town of Sivrice in the eastern province of Elazig. (Photo by ILYAS AKENGIN / Demiroren News Agency (DHA) / AFP)

तुर्की में आया विनाशकारी भूकंप अब तक 18 लोगों की मौत

तुर्की में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है. इस भूकंप में तुर्की की कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं, वहीं अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. यह भूकंप इतना तीव्र था कि इसके झटके पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है. भूकंप से करीब 10 बिल्डिंग जमींदोज हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाजिग प्रांत में हुआ है. भूकंप की वजह से करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

तुर्की में भूकंप के झटकों से मकान हिल गए . इस भूकंप के बाद वजह से कई इमारतों में आग भी लग गई. भूकंप की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

तुर्की में आई इस भीषण तबाही में बड़ी-बड़ी इमारतें मिट्टी में मिल गईं. इन बिल्डिंगों के मलबे में भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. जान बचाने के लिए लोगों घरों से सड़कों पर आ गए. सड़कों पर यहां-वहां गाड़ियां थम गईं. लोग सड़कों पर चीखते-चिल्लाते नजर आए.

भूकंप आने के दौरान 15 बार झटके महूसस किए गए और इससे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए. भूकंप रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर आया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com