जानिए जन्माष्टमी पर किस आरती से भगवान श्री कृष्ण होंगें प्रसन्न

श्री कृष्ण का जन्मदिन इस बार दो दिन मनाया जाने वाला है. जी हाँ, इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त को मनाई जाने वाली है. कहा जाता है इस दिन श्री कृष्ण का पूजन करने से बड़े लाभ होते है और जीवन के सभी कष्ट कट जाते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान श्री कृष्णजी की आरती. इस आरती को आप जन्माष्टमी के दिन पढ़कर भगवान कृष्ण को खुश कर सकते हैं. आइए देखते हैं आरती.

भगवान श्री कृष्णजी की आरती –

आरती कुंजबिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की.

गले में बैजन्तीमाला बजावैं मुरलि मधुर बाला..

श्रवण में कुंडल झलकाता नंद के आनंद नन्दलाला की. आरती….

गगन सम अंगकान्ति काली राधिका चमक रही आली.

लतन में ठाढ़े बनमाली भ्रमर-सी अलक कस्तूरी तिलक.

चंद्र-सी झलक ललित छबि श्यामा प्यारी की. आरती….

कनकमय मोर मुकुट बिलसैं देवता दरसन को तरसैं.
गगन से सुमन राशि बरसैं बजै मुरचंग मधुर मृदंग.

ग्वालिनी संग-अतुल रति गोपकुमारी की. आरती….

जहां से प्रगट भई गंगा कलुष कलिहारिणी गंगा.

स्मरण से होत मोहभंगा बसी शिव शीश जटा के बीच.

हरै अघ-कीच चरण छवि श्री बनवारी की. आरती….

चमकती उज्ज्वल तट रेनू बज रही बृंदावन बेनू.

चहुं दिशि गोपी ग्वालधेनु हंसत मृदुमन्द चांदनी चंद.
कटत भवफन्द टेर सुनु दीन भिखारी की. आरती….

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com