चारधाम यात्रियों को अलर्ट उत्तराखंड में बादल फटने से एक बालक की मौत

cloudburst_574a7ec751509एजेंसी/ देहरादून : उत्तराखंड में बादल फटने की आफत अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को चार दिन अलर्ट रहने को कहा गया है. टिहरी के घनसाली में बादल फटने से एक स्कूल पानी में बह गया. बादल फटने से 15 साल के विपुल नामक लड़के की पानी में बह जाने से मौत हो गई. घनसाली के कई गांवों में बादलों ने तबाही मचाई है. सैलाब से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई.

केदारनाथ की ओर जाने वाली सडक 15 जगह से टूट गई है. घनसाली के पास 20 मीटर सडक बह गई इस कारण चारधाम यात्री फंसे हुए हैं. घनसाली के थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा 15 वर्षीय विपुल बादल फटने से आई बाढ़ में बह गया.

प्रभारी जिला अधिकारी अहमद इकबाल ने कहा घनसाली के एसडीएम विनोद कुमार पुलिसकर्मियों की टीम के साथ प्रभावित इलाके का जायजा लेने रवाना हो गए हैं. इकबाल ने कहा बादल फटने की घटना दिन में हुई इसलिए लोग सुरक्षित भागने के लिए सचेत थे. अगर रात में हादसा होता तो नुकसान बड़ा होता.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com