गर्भावस्था की शुरुआत में जीका होने से शिशु में माइक्रोसेफैली का खतरा

वाशिंगटन| गर्भधारण की शुरुआती अवस्था में जीका वायरस से संक्रमित महिलाओं के बच्चों को माइक्रोसेफैली होने की आशंका ज्यादा रहती है। इस बीमारी में बच्चों के सिर असामान्य रूप से छोटे हो जाते हैं।

pregnancy_650x400_81453122815जीका वायरस से संक्रमित

रोग नियंत्रण व रोकथाम (सीडीसी) रुग्णता एवं मृत्यु दर के संबंध में अमेरिकी केंद्र द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया में 31 जनवरी से लेकर नवंबर मध्य तक सबसे ज्यादा 476 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इसी अवधि में पिछले साल (2015) के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।

इन मामलों में 432 बच्चे जीवित पैदा हुए, जबकि 44 बच्चों की गर्भावस्था के दौरान मौत हो गई।

 हालांकि, अमेरिकी सीडीसी ने पूरे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को एहतियात बरतने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com