किसी भी व्यक्ति को नकारात्मक चीजों की बातें करने के बजाय सकारात्मक चीजों को देखने की कोशिश करनी चाहिए: मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दी थी. वनडे सीरीज में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी चल नहीं पाई और वह तीन मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे आलोचकों को टीम के दूसरे मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जवाब दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि महज दो-चार मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लोग जसप्रीत बुमराह के कई एकदिवसीय मैचों में जीत दिलाने वाले प्रदर्शन को कैसे भूल सकते हैं.

न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि अगर हम एक विषय पर कुछ समय बाद चर्चा करें, पर महज दो-चार मैचों के बाद ऐसा करना. उसने महज दो मैचों में अच्छा नहीं किया तो आप उसकी मैच जीतने की काबिलियत की अनदेखी नहीं कर सकते.’’

बुमराह के सीनियर जोड़ीदार शमी ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह ने भारत के लिये कितना कुछ हासिल किया है, आप इसे कैसे भूल सकते हो या फिर आप इसकी अनदेखी कैसे कर सकते हो? इसलिये अगर आप सकारात्मक रूप से सोचोगे तो यह खिलाड़ी के लिये अच्छा है और उसके आत्मविश्वास के लिये भी.’’

इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आलोचकों पर सवाल करते हुए कहा, ‘‘खिलाड़ी के तौर पर, यह बहुत अलग होता है. बाहर से किसी की आलोचना करना बहुत आसान है क्योंकि कुछ का काम टिप्पणी करना और पैसा कमाना है. हर खिलाड़ी चोटिल हो सकता है और किसी भी व्यक्ति को नकारात्मक चीजों की बातें करने के बजाय सकारात्मक चीजों को देखने की कोशिश करनी चाहिए.’’

अगर एक खिलाड़ी की अचानक फार्म खराब हो जाती है तो इससे लोगों का रवैया एकदम से बदल जाता है जो शमी को बिलकुल अच्छा नहीं लगता. शमी ने कहा, ‘‘जब आप कुछ मैचों में अच्छा नहीं करते तो लोग बहुत अलग तरीके से सोचना शुरू कर देते हैं और उनका आपके बारे में रवैया बदल जाता है. इसलिये हमें ज्यादा सोचना नहीं चाहिए.’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com