इस नवरात्रि घर में नहीं किया ये काम तो व्यर्थ है आपकी पूजा

कल से नवरात्र आरम्भ हो गए हैं। ऐसे में पहले दिन माँ शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस समय फैलने वाली महामारी से बचने के लिए आप नवरात्र के दिनों में क्या कर सकते हैं।

हल्दी का पोंछा लगाएं:

हल्दी बहुत ही शुभ होती है। इसी के साथ ऐसी मान्यता है कि नवरात्र वातावरण के साथ ही मनसा, वाचा कर्मणा शुद्धि का भी पर्व है। कहते हैं तीन प्रकार के व्रत कहे गए हैं। जिनमे एक काय यानी शरीर से, वहीँ दूसरे वचन से और तीसरा कर्म से माना जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है महिलाए क्यों नहीं जाती हैं श्मशान, जानें इसके पीछे का रहस्य

नवरात्र के हर दिन पूजा से पहले हल्दी से घर का पोंछा लगाएं ताकि नकारात्मकता समाप्त हो। आप सभी इस बात का भी ध्यान रखे कि इन दिनों में हल्दी का सेवन इस दौरान बढ़ा दें।

वायरस के चलते धर्माचार्यों की सलाह है कि देवी पाठ बोलकर नहीं वरन मानसिक करें। आपसे जितना मानसिक जाप हो मन में करें क्योंकि इसे जितना करेंगे, उतना ही स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ठ रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com